Latest News महाराष्ट्र

काम के लिए लैंडलाइन इस्तेमाल करें, कॉल्स की जगह टेक्स्ट, विनम्र रहें: उद्धव सरकार के नए नियम


  1. मुंबई: काम के लिए जितना अधिक से अधिक हो सके लैण्डलाइन फोन्स इस्तेमाल कीजिए तथा लिखित संदेशों को वॉयस कॉल्स पर प्राथमिकता दीजिए और वॉयस कॉल्स को छोटे से छोटा रखिए. ये कुछ गाइडलाइन्स हैं जो उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सरकारी काम में मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल को लेकर जारी की हैं.

राज्य सामान्य शासन विभाग ने जो मुख्यमंत्री ठाकरे के आधीन है 23 जुलाई को इस आशय का एक सरकारी संकल्प जारी किया है.

ये नियम ऐसे समय आए हैं जब जन प्रतिनिधि उस समय अपने फोन टैप किए जाने के आरोप लगा रहे हैं जब देवेंद्र फड़णवीस की बीजेपी सरकार सत्ता में थी. गाइडलाइन्स ऐसे समय जारी की गई हैं जब पेगासस प्रोजेक्ट ऐसे भारतीय राजनेताओं, नौकरशाहों, बिज़नेस टाइकून्स, पत्रकारों तथा अन्य लोगों की सूचियां जारी कर रहा है जिन्हें कथित रूप से स्पाइवेयर में निशाना बनाया गया.

लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकारी संकल्प स्पाइवेयर मालवेयर और फोन टैपिंग से जुड़े डर का परिणाम नहीं है.