नई दिल्ली। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 6 शर्तों के साथ जमानत दी है। भले ही दिल्ली सीएम को कई दिनों के बाद राहत भरी खबर मिली है, लेकिन कोर्ट के फैसले आने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं, विपक्षी नेता भी सीएम केजरीवाल के समर्थन में खड़े हो गए हैं।
अमित मालवीय ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सीएम केजरीवाल की तुलना कुख्यात अपराधी से कर दी है। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा,”ये किसी कुख्यात अपराधी की नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत की शर्तें है। जब कार्यालय नहीं जा सकते, फाइल पर साइन नहीं कर सकते, तो मुख्यमंत्री क्यों बने हुए हैं? दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई से बने आलीशान बंगले में रहेंगे और काम कुछ नहीं करेंगे। क्यों?”