News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केजरीवाल को जेल से जमानत तो मिली लेकिन कब तक होंगे रिहा?



नई दिल्ली।  आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में एक अप्रेल से बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री एक अप्रेल से जेल में बंद हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए उन्हें शीर्ष अदालत से जमानत मिली थी।

तिहाड़ की बैरक नंबर दो में हैं बंद

10 मई को वे जमानत के बाद जेल से बाहर आए थे। जेल प्रशासन के अनुसार सामान्य परिस्थितियों में बेल बांड भरने की प्रक्रिया राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी और वहां से रिलीज ऑर्डर जारी होगा। बता दें अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल संख्या 2 में बंद हैं।