News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

किसानों को लेकर मोदी सरकार ने उठाया अहम कदम, नैनो यूरिया का उत्पादन


नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) ने मंगलवार को किसानों (Farmers) के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने नैनो यूरिया (Nano Urea) की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए एक एमओयू (MOU) इफको (IFFCO) और नैशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NAFLA) और दूसरा एमओयू इफको और राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के बीच कराया है. इस निर्णय के बाद अब देश में नैनो यूरिया का उत्पादन और बढ़ जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से आम किसानों से यह अपील की थी कि रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल कम करें. नैनो यूरिया इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विकसित यह उत्पाद क्रांतिकारी साबित होगा.’

एमओयू साइन करने से क्या होगा?
मांडविया ने कहा, ‘किसी भी Gamechanger Technology के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि उसे बड़े पैमाने पर आम लोग अपनाएं. नैनो यूरिया के साथ भी यही चुनौती है. नैनो यूरिया एक Revolutionary Product तो है लेकिन देश के आम किसान इसे जितना तेजी से अपनाएंगे, इसका सकारात्मक प्रभाव हमें उतना ही जल्दी देखने को मिलेगा और उतना ही जल्दी हम कृषि क्षेत्र में ‘संपूर्ण आत्मनिर्भरता’ की ओर बढ़ पाएंगे.’

धीरे-धीरे ऐसे फायदा होगा
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिए यह जरूरी है कि नैनो यूरिया का उत्पादन और बढ़े. Fertiliser के क्षेत्र में काम कर रही दूसरी सरकारी कंपनियां भी इस काम में लगें. इन MoUs से आने वाले दिनों में यूरिया का Production बढ़ेगा. इसके प्रचार-प्रसार में तीनों संगठन लगेंगे. इससे किसानों के बीच कम समय में नैनो यूरिया की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी और तेजी से किसान इस नए उत्पाद को अपना पाएंगे.’