रविवार को कासरगोड़ में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं जो CPM और अन्य तत्वों के खिलाफ मजबूती से लडाई करते हुए मूल्यों और आदर्शों की राजनीति करने के लिए समर्पित हैं, मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं.’ इस दौरान उन्होंने वर्तमान और पहली की सरकारों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सीपीएम की सरकार ने राज्य में अराजकता फैलाई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा ‘केरल में CPM की सरकार हो या इससे पहले कांग्रेस की सरकार हो, इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा केरल में कुछ नहीं किया है. इनके द्वारा केरल की ज़मीन पर अराजकता, अव्यवस्था फैलाकर इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है.’ इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में बनाए गए ‘लव जिहाद’ के कानून पर भी चर्चा करते हुए सरकार पर असफलता की बात कही.उन्होंने कहा ‘2009 में केरल उच्च न्यायालय ने यहां की सरकार का ध्यान ‘लव जिहाद’ की ओर आकर्षित किया था. लेकिन यहां की सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कोई क़ानून नहीं बना पाई. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त क़ानून बना दिया है.’ केरल हाईकोर्ट का हावाला देते हुए उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने के आरोप लगाए.
सीएम ने कहा ‘2009 में यहां की न्यायालय ने कहा था ‘लव जिहाद’ केरल राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का एक हिस्सा है. इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है, उसे कोई चिंता नहीं है. कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आज भाजपा केरल की आवश्यक्ता है.’