Latest News नयी दिल्ली पंजाब

कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व OSD भरत इंदर सिंह चहल की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट जारी


पटियाला। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरत इंदर सिंह चहल के खिलाफ पटियाला की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत द्वारा विजिलेंस को चहल को गिरफ्तार कर आगामी 28 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने को कहा गया है।

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के सलाहकार रहे भरत इंदर सिंह चहल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। अदालत ने चहल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत द्वारा विजिलेंस को चहल को गिरफ्तार कर आगामी 28 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने को कहा गया है। भरत इंदर सिंह चहल 1 अप्रैल 2017 से 31 अगस्त 2021 तक मीडिया सलाहकार के पद पर कार्यरत थे।

बता दें कि पंजाब विजिलेंस ने साल 2022 में भरत इंदर सिंह चहल के खिलाफ जांच शुरू की थी और उनकी संपत्तियों की भी जांच की गई थी। जिसके बाद पंजाब विजिलेंस ने पिछले साल सितंबर में इस मामले में चहल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले में भरत इंदर चहल ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिका में कहा था कि मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार राजनीतिक द्वेष के कारण पिछली सरकार के नेताओं और करीबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इसलिए वह उसे भी फंसाने की कोशिश भी कर रही है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में चहल को झटका देते हुए उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट ने पिछले साल 4 अक्टूबर को चहल को अग्रिम जमानत दे दी थी।