Latest News खेल

कैमरन बैनक्रॉफ्ट का बड़ा खुलासा-ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बॉल टेंपरिंग के बारे में पता था


 ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को बॉल टेंपरिंग की घटना के बारे में जानकारी थी. बैनक्रॉफ्ट साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट में गेंद को सैंडपेपर से रगड़ते हुए कैमरे में कैद हुए थे. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी मानते हुए छह महीने के लिए बैन कर दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी दोषी माना था और इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था.

द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में जब बैनक्रॉफ्ट से पूछा गया कि क्या किसी गेंदबाज को इसके बारे में पता है? अपनी प्रतिक्रिया में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि वह अपने कार्यों के लिए खुद जिम्मेदार है, लेकिन साथ ही कहा कि शायद इसके बारे में ‘जानकारी’ थी. उन्होंने कहा, ‘देखिए, मैं बस इतना चाहता था कि कि मैंने मैदान पर जो किया, उसके लिए जिम्मेदार और जवाबदेह बनूं. हां, ये बात तो साफ है कि मैंने जो किया उससे गेंदबाजों को फायदा हुआ और इसके बारे में अलग से किसी जागरुकता की जरूरत नहीं थी. सबको पता था कि वो क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अगर मुझे बेहतर जागरूकता होती तो मैं बेहतर निर्णय लेता. जब स्पष्ट शब्दों में फिर से पूछा गया, “तो कुछ गेंदबाजों को पता था?” रिपोर्ट के अनुसार बैनक्रॉफ्ट ने झिझकते हुए जवाब दिया, “उफ… देखिए, मुझे लगता है हां.”