Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

कोरोना का टीका लगवाने के बाद रतन टाटा ने जाहिर की खुशी, कहा-बिल्कुल भी दर्द नहीं हुआ


नई दिल्ली। देश के जाने-माने बिजनेस टाइकॉन रतन टाटा ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। शनिवार को उन्हें टीका लगाया गया। टीका लगने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। 83 साल के रतन टाटा ने कहा कि आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली है, जिसके लिए मैं बहुत आभार प्रकट करता हूं, मेरे लिए टीका लगवाना बहुत ही आसान था, बिल्कुल भी दर्द नहीं हुआ। हर व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए।

पीएम मोदी ने की थी दूसरे चरण की शुरुआत

आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 60 साल से उपर के लोगों और 45 साल से उपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है। दूसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाकर की थी।

16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

आपको बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण देना शुरू किया गया था। देश में अभी तक 2,82,18,457 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से पिछले 24 घंटों में 20,53,537 वैक्सीन की खुराक दी गई है।