नई दिल्ली,। रायसिना डायलॉग में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि महामारी से पहले भी भारत सभी को मानवीय सहायता, आपदा प्रतिरोध प्रदान करता रहा है। हमने एक व्यावहारिक तरीके से प्रदर्शन किया है, हमारा विश्वास है कि दुनिया एक परिवार है। उन्होंने कहा कि जो लोग अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर सवाल उठाते हैं, मैं चाहता हूं कि लोग यह समझें कि टीके बनाने की हमारी क्षमता अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है। अंतरराष्ट्रीय सहयोग एकतरफा रास्ता नहीं है, जहां हम कहीं न कहीं खुद को बदलने में दूसरों को देते हैं।