- बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान कोविड पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान कोविड पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं. फराह खान कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी है बावजूद इसके वो पॉजिटव हो गईं. फराह खान ने उनके करीब आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
फराह इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
फराह खान ने खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी की पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा कि, “मुझे बहुत हैरानी हो रही है कि ये हुआ.. शायद मैंने अपना काला टीका नहीं लगाया था. कोरोना की दोनो डोज लेने और जिन्होंने दोनों डोज ले ली हैं ऐसे लोगो के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. मैंने उन लोगों को पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया कि वो अपना टेस्ट करवा ले, इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि, लेकिन फिर भी अगर मैं किसी को भूल गईं हूं ( मेरी बढ़ती उम्र और कम होती मेमोरी की वजह से) तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें. उम्मीद करती हूं जल्दी रिकवर करूंगी”