News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ वाराणसी

UP: गरीब माता-पिता का बच्चा भी डॉक्टर बनने का सपना देख और पूरा कर सकेगा – पीएम मोदी


  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को वाराणसी में 5000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इससे काशी का न सिर्फ सौंदर्यीकरण बढ़ा है, बल्कि जिले के निवासियों को और भी कई सुविधाएं मिल रही हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर से राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कोई छोटी-मोटी बात नहीं है. उन्होंने कहा, यह मेडिकल कॉलेज वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को भी लाभ देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी से ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (Pradhan Mantri Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana) का भी शुभारंभ किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार शब्दों से स्वागत किया.

सिद्धार्धनगर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को भगवान गौतमबुद्ध की मूर्ति भेंट की.