- कोरोना वैक्सीन पर बाबा रामदेव का यूटर्न, कहा जल्द ही लगवाएंगे टीका
एलोपैथी के खिलाफ कथित तौर पर बयान देकर आईएमए के डॉक्टरों के विरोध का सामना कर रहे बाबा रामदेव ने यूटर्न लिया है. योग गुरु ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपातकालीन मामलों और सर्जरी के मामले में एलोपैथी बेहतर है, लेकिन आयुर्वेद असाध्य रोगों का इलाज करता है.
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 जून से तक चलने वाले भारत सरकार के मुफ्त टीकाकरण अभियान का भी समर्थन किया और घोषणा की. इसके तहत देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. योग गुरु ने कहा की जल्द ही वो भी टीके लगवाएंगे.
योग गुरू मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से प्रत्येक नागरिक को मुफ्त में टीकाकरण करने की ऐतिहासिक घोषणा की है. सभी को टीका लगवाना चाहिए. साथ ही, लोगों को योग और आयुर्वेद का अभ्यास करना चाहिए जो बीमारी के खिलाफ एक सुरक्षा कवच तैयार करेगा और कोरोना से होनेवाली मौतों को भी रोकेगा.