News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना संकटः दिल्ली में लगाया गया एक हफ्ते का कर्फ्यू, आज रात से होगा लागू


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके मद्देनजर दिल्ली में एक हफ्ते के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है, जोकि आज रात से अगले सोमवार की सुबह तक लागू रहेगा. इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था. सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

बीते दिन दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई. इस बीच दिल्ली में 161 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है.

दिल्ली में अब तक कोरोना से ठीक हुए हैं 7.66 लाख मरीज

दिल्ली में ये नए मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है. अभी तक दिल्ली में 7.66 लाख से अधिक रोगी ठीक हो गए हैं. वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 74,941 हो गई है जो एक दिन पहले 69,799 थी. घर में आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध 17,514 बिस्तरों में से 3,627 खाली हैं.

दिल्ली सरकार तैयार करवा रही है दो हजार बेड्स

कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से राजधानी के अस्पतालों में बेड्स खाली नहीं बचे हैं, जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शहर में अगले दो दिन में कोविड-19 रोगियों के लिए 1,400 से 2,000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव का दौरा कर वहां कोविड देखभाल केन्द्र तैयार किए जाने की समीक्षा की. यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव में 500-500 बिस्तर तैयार कर रहे हैं, जबकि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 100 बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है.

देश में कोरोना के नए मामले 2.7 लाख से अधिक आए

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन में सबसे ज्यादा आने वाले मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं और एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई.