Latest News बिजनेस

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर आया उछाल,


  • मंगलवार को महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 92.58 रुपये प्रति लीटर से 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 83.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

एक दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 92.58 रुपये प्रति लीटर से 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 83.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में संशोधित पेट्रोल की कीमत 99.14 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर है.

सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक तेल के दामों में उछाल देखने को नहीं मिला. मार्च-अप्रैल के बीच डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद डीजल का दाम 2.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.