नई दिल्ली। Maharashtra Election। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे, तो चुनाव आयोग ने उनकी बैग की तलाशी ली थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैक चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जब शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे तो उस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनका बैग चेक किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैक चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार पर फूटा गुस्सा
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।”
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2024