Latest News खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

क्रिकेट के जुनून के आगे नहीं है 50 हजार की कोई कीमत, फैंस धड़ल्ले से खरीद रहे फ्लाइट्स के टिकट


नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय फैंस के बीच मैच को लेकर काफी उत्साह है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने फाइनल मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बड़ी तादात में अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस मुकाबले के चलते एयरलाइंस कंपनियों ने टिकटों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है।

अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइटों के बढ़े दाम

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइटों के दाम 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। आज की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जाने वाली फ्लाइटों के दाम 25 हजार से लेकर करीब 30 हजार रुपये के बीच हैं। विस्तारा, एअर इंडिया और अकासा एयर की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली आज की सभी फ्लाइटों का रेट काफी बढ़ा है।

 

48 हजार तक पहुंचे फ्लाइट्स के दाम

वहीं, दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइटों का किराया 25 हजार से लेकर 48 हजार तक पहुंच गया है। एअर इंडिया, अकासा एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने दामों में इजाफा किया है। आज अहमदाबाद जाने वाले सभी फ्लाइटों के दाम 25 हजार से लेकर 48 हजार के बीच हैं। ये किराया सिर्फ वन-वे का है।

 

कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई का ये है हाल

  • इसके अलावा कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
  • चेन्नई से अहमदाबाद के बीच का हवाई किराया 22 हजार से शुरू होकर 48 हजार रुपये के बीच है।
  • बेंगलुरु से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट्स के टिकट 16 हजार से शुरू हैं, जिसका दाम 45 हजार के पार पहुंच गया है।
  • कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइटों के दाम ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोलकाता से अहमदाबाद के बीच का हवाई किराया 25 हजार से 55 हजार रुपये के बीच है।

बता दें कि अहमदाबाद से आज दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु समेत कई शहरों की वापसी का किराया नॉर्मल रखा गया है। अहमदाबाद से अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट्स के टिकट तीन हजार से लेकर 12 हजार के बीच है।