- नई दिल्ली, । सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस महीने यानी कि दिसंबर में क्रिसमस की छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं। ऐसे मौसम में पहाड़ घूमने के लिए सबसे उम्दा जगहों में से एक माने जाते हैं। अगर आप भी इन सर्दियों में बर्फबारी के साथ पहाड़ी वादियों का लुत्फ उठाना चाह रहे हैं तो, आप कश्मीर की सैर पर जा सकते हैं। घूमने के शौकीन लोगों के लिए कश्मीर सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां कि प्राकृतिक वादियां, फूलों के बगीचे, झीलें और उन झीलों पर तैरते शिकारे हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। कश्मीर के लिए कहा गया है कि, “गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त”, यानी इस धरत पर अगर कहीं जन्नत है, तो बस यहीं है। आइआरसीटीसी कश्मीर घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए बेहद ही शानदार टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। आइये जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल।
टूर का कार्यक्रम
टूर की शुरुआत रायपुर एयरपोर्ट से होगी। यात्री रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से सैलानी कनेक्टिंग फ्लाइट के द्वारा श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर में लैंड करने के बाद सैलानी होटल में रात का डिनर और आराम करेंगे। इसके अगले दिन यात्री, पहलगाम के लिए रवाना होंगे। पहलगाम जाने के रास्ते में सैलानी, केसर के खेतों और अवंतीपुरा खंडहरों की सैर करेंगे। पहलगाम में यात्री अपने खर्चे पर साइटसीन कर सकते हैं।