लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद के जरिये गरीब कल्याण योजन के लाभार्थियों से बात की। इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, आज बेटियां स्कूल जा रही हैं। बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार ने हर वर्ग का विकास किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्णय किया है कि हर घर हम पाइप कनेक्शन पहुंचाएंगे और जो जल आपके घर आएगा उसके सामने आरओ का पानी भी फेल हो जाएगा। इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन होगा।