Latest News झारखंड रांची

गरीब बाइक चालकों को सस्ते दर पर कब से पेट्रोल देंगे हेमंत सोरेन ?


राजीव, दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो वर्ष के कार्यकाल पूरे करने पर 29 दिसंबर, 2021 को गरीबों को सस्ते दर पर पेट्रोल देने की घोषणा कर देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालांकि यह नहीं बताया था कि कब और कहां से योजना का शुभारंभ होगा। अब इस योजना के बार में विस्तृत जानकारी सामने आ गई है। यह जानकारी दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दी है। दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में ध्वजारोहण करेंगे। इस दाैरान वे गरीब बाइक चालकों को 25 रुपये सस्ते दर पर पेट्रोल देने की योजना का शुभारंभ करेंगे। इसकी तैयारी दुमका जिला प्रशासन की तरफ से जोरशोर से की जा रही है।

19 जनवरी को रांची में लांच होगा एप

झारखंड के वैसे लाभुक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डधारक हैं उन्हें 26 जनवरी से पेट्रोल की वर्तमान कीमत पर 25 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल पर सब्सीडी दी जाएगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका से इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 19 जनवरी को इस योजना को संचालित करने के लिए संबंधित एप की लांचिंग रांची से की जाएगी। दुमका जिला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की पहल तेज कर दी गई है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग और जिला परिवहन विभाग को तय प्राविधानों के अनुरूप तैयारी करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त के स्तर से इस मामले में 19 जनवरी को दोबारा समीक्षा की जाएगी और एप के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।