Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात के सुरेंद्रनगर में 100 मीटर लंबा पुल ढहा, गांव और शहर के बीच टूटा संपर्क


सुरेन्द्रनगर। गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में भोगावो नदी पर बना एक छोटा पुल मंगलवार दोपहर को एक ओवरफ्लो हो रहे बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अचानक बढ़े पानी के कारण ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

चोटिला के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट केके शर्मा ने बताया कि करीब 100 मीटर लंबा यह पुल हबियासर गांव को चोटिला शहर से जोड़ता था।

कई दिनों से गुजरात में हो रही है भारी बारिश

बता दें कि गुजरात में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। सुरेन्द्रनगर, खेड़ा और देवभूमि द्वारका में भी सुबह के समय बारिश हुई। एसडीएम ने कहा कि उन्हें पुल के निर्माण के वर्ष के बारे में नहीं पता। वीडियो बनाने वाले हबियासर गांव के सरपंच तेजाभाई भारवाड़ ने दावा किया कि पुल का निर्माण पांच साल पहले ही हुआ था।

मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा कि नानी मोरसल गांव के निकट बांध के ओवरफ्लो होने से नदी में भारी मात्रा में पानी बह गया, जिससे पुल ढह गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पुल के संरचनात्मक मुद्दों या इसके कमजोर होने के बारे में कभी कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला। भारवाड़ ने दावा किया कि वैकल्पिक मार्ग के अभाव में हबियासर गांव अब राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है।

पुल के ढहने से 800 लोग हुए प्रभावित

सरपंच भारवाड़ ने दावा किया कि यह पुल पांच साल पहले ही बना था। यह पुल दोपहर करीब डेढ़ बजे ढह गया। भारवाड़ ने कहा कि जब पुल का निर्माण हो रहा था, तो मैंने दोषपूर्ण निर्माण तकनीक के कारण इसका विरोध किया था। हालांकि, ठेकेदार ने कहा कि यह निर्माण की नई पद्धति है। आखिरकार आज पुल टूट गया। उन्होंने कहा इस पुल के ढह जाने के कारण 800 गांववाले राज्य से कट गए हैं।