दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे गुजरात चुनाव ना लड़ने के लिए ऑफर दिया था। मुझ से कहा गया कि गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे।’ सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सवाल कम किए और ये ज्यादा बोला कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो आपको सीएम बना देंगे। एनडीटीवी से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया ने आप छोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के उनके (बीजेपी) प्रस्ताव को खारिज कर दिया। तो अब उन्होंने मुझसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा है कि यदि आप गुजरात छोड़कर वहां चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम सत्येंद्र जैन और सिसोदिया दोनों को छोड़ देंगे और सभी आरोप हटा देंगे।’ यह पूछे जाने पर कि प्रस्ताव किसने दिया तो केजरीवाल ने कहा, ‘मैं अपने किसी का नाम कैसे ले सकता हूं। प्रस्ताव उनके माध्यम से आया है। देखें कि वे (बीजेपी) कभी सीधे संपर्क नहीं करते हैं। वे एक से दूसरे में जाते हैं। किसी मित्र के जरिए संदेश आप तक पहुंचता है।’ आप प्रमुख ने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव और दिल्ली में नगर निकाय चुनावों पर करीबी नजर रखने से डरती है और उसने अपनी पार्टी को हराने के लिए हर संभव कोशिश की है। इसके अलावा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल ने कहा कि हां मैं मानता हूं कि राज्य में प्रदूषण बढ़ा है। लेकिन इसमें थोड़ा सुधार भी हुआ है। वहीं गुजरात चुनाव पर बात करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि अब गुजरात भी परिवर्तन का मन बना चुका है। जनता बीजेपी के कुशासन से दुखी है, 27 साल में बीजेपी ने महंगाई दी। ऐसे में इस बार गुजरात की जनता महंगाई जैसे मुद्दों पर आप को वोट करेगी।
Related Articles
हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे नायब सिंह सैनी,; शाम पांच बजे लेंगे शपथ
Post Views: 278 चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक में कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को नया नेता चुना गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे अर्जुन मुंडा और तरुण […]
‘घिसी-पिटी हिंदू-मुस्लिम स्क्रिप्ट’ का सहारा ले रहे हैं पीएम मोदी? कांग्रेस का हमला
Post Views: 252 नई दिल्ली। बीते शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसे न्याय पत्र का नाम दिया गया। यह 5 न्याय और 25 गारंटी पर आधारित है। हालांकि, भाजपा को कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस न्याय पत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आ रही है। […]
‘हमारे पास सबूत, तुरंत कर सकते हैं गिरफ्तार…’, ईडी के जवाब पर कोर्ट ने कहा ढाई बजे तक करें पेश
Post Views: 228 नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई न किए जाने की मांग की है। इस याचिका पर आज गुरुवार को न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और मनोज जैन की पीठ ने सुनवाई की। […]