- जामनगर। गुजरात में जामनगर जिला स्थित कोविड हॉस्पिटल के अंदर बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिले में इलाज करा रहे 120 मरीजों ने एक दिन के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं, इस दौरान 564 मामले भी दर्ज किए गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 336 मामले शहरी इलाकों से दर्ज हुए और 228 मामले ग्रामीण इलाकों में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा अभी तक जामनगर शहर में 3 लाख 1 हजार 106 और ग्रामीण इलाकों में 2 लाख 35 हजार 775 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
पूरे राज्य की बात करें तो गुजरात में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया है। यहां के विभिन्न अस्पतालों में हजारों मरीज भर्ती हैं। अकेले अहमदाबाद से 34,901 सक्रिय मरीज दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते गुरुवार को इस राज्य में कोरोना संक्रमण के 12,806 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ गुजरात में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 लाख 40 हजार 731 तक पहुंच गया। हालांकि, इससे एक रोज पहले यानी कि बुधवार को कुल 4,802 मरीज ठीक हुए। जिसे मिलाकर कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 50 हजार 865 हो गई।