Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

गुजरात में CNG के दाम बढ़ने पर आटो चालक यूनियन ने जताया विरोध, बढ़ाया किराया


अहमदाबाद, पेट्रोल डीजल के बाहर अब गुजरात में है सीएनजी के बढ़ते दाम भी महंगाई को और ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। आटो चालक यूनियन की ओर से सीएनजी के दाम बढ़ाने पर विरोध जताया गया। अडाणी गैस ने बीते 1 सप्ताह में सीएनजी गैस में ₹7 का इजाफा किया जिसके चलते अब अहमदाबाद में सीएनजी के दाम 81.59 रु प्रति किलो हो गये। पिछले 1 साल में गुजरात में पेट्रोल में करीब ₹14 तथा डीजल में करीब ₹9 की वृद्धि हुई है। अहमदाबाद अडाणी सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी गैस के दाम 79.59 रुपए थे जो अब 81.59 हो गए। गुजरात के दो प्रमुख आटो रिक्शा चालक यूनियन ने सीएनजी के दाम वृद्धि को वापस लेने की मांग की है उधर आटो रिक्शा चालकों ने मिनिमम रिक्शा किराया 18 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिए हैं।

 

दक्षिण गुजरात यूनियन समिति के अध्यक्ष राज भंडारी ने कहा है कि पिछले 1 सप्ताह में सीएनजी के दाम में ₹7 की वृद्धि हुई है, सीएनजी के दाम में 10 से ₹12 प्रति किलो घटाए जाने चाहिए। गुजरात राज्य आटो रिक्शा फेडरेशन के अध्यक्ष जयंती प्रजापति ने कहा है कि कोरोना से अभी उबरे भी नहीं है कि कीमतों में वृद्धि ने ऑटो चालकों की कमर तोड़ दी है। गुजरात में पिछले 7 माह में सीएनजी के दामों में 25 रुपए 30 पैसे की वृद्धि हुई है। आटो चालक अभी प्रति किलोमीटर 10 से 12 वसूल करते थे लेकिन अब प्रति किलोमीटर का चार्ज बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है।