News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र रांची राष्ट्रीय

Breaking News Today : साइक्लोन ‘असानी’ का असर, कई उड़ानें रद, भारी बारिश का अलर्ट


नई दिल्ली, । देश के दक्षिणी इलाकों में चक्रवात असानी का असर देखा जा रहा है। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि उनके बेटे अनिल शर्मा ने की।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • तेजिंदर बग्गा ने कहा – मुझे केजरीवाल से सवाल करने पर किया गया गिरफ्तार

    तेजिंदर बग्गा ने कहा - मुझे केजरीवाल से सवाल करने पर किया गया गिरफ्तार

     

    पंजाब पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि मैंने अरविंद केजरीवाल से राज्य में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादे के बारे में पूछा: बग्गा

  • महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों पर राजेश टोपे की प्रतिक्रिया

     

    महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने की जो गति है वो मुझे चिंताजनक नहीं लग रही है। कुछ इलाकों में थोड़े बहुत मामले बढ़ रहे हैं जिस पर हमारी नजर है। हम सभी का जीनोम सीक्वेंसिंग भी करा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि चौथी लहर अभी तुरंत आएगी: राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, मुंबई

  • प्रीम कोर्ट ने लगाई राजद्रोह कानून पर रोक

     

    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को राजद्रोह कानून की आईपीसी की धारा 124ए के तहत कोई मामला दर्ज नहीं करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकार को आईपीसी की धारा 124ए के प्रावधानों पर विचार करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि लंबित मामलों पर यथास्थिति रखी जाए। जब तक पुनर्विचार नहीं किया जाता, तब तक 124ए के तहत कोई मामला दर्ज नहीं होगा।

    मध्य प्रदेश में खुलेगी एनआईए की ब्रांच

     

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य में जल्द ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक शाखा खोली जाएगी। एनआईए ब्रांच आतंकवादी संगठनों की जांच करेगी।

  • दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए चार धाम के दर्शन

     

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अनुसार, 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। 77,656 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं, जबकि 49,215 ने गंगोत्री धाम, 46,405 ने यमुनोत्री धाम और 30,773 ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए।

     


  • भारत में बढ़े कोरोना के मामले

     

    भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,897 नए कोविड के मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,986 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सक्रिय मामले घटकर 19,494 हो गए हैं।

     


  • चक्रवात असानी के कारण कई फ्लाइट रद

     

    विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशर के श्रीनिवास राव ने बताया कि चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद रहेंगी। एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद की है, शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है। एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है। स्पाइसजेट की कोलकाता-विशाखापत्तनम-कोलकाता उड़ानें रद रहेंगी, हैदराबाद की उड़ान के संबंध में फैसला दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा।

  • भीलवाड़ा में मर्डर केस में एफआईआर दर्ज

     

    राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने की घटना के संबंध में FIR दर्ज की गई है।

  • पटना: विश्वेश्वरैया भवन में आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

     

    बिहार की राजधानी पटना में विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

  • सीएए को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना

     

    सीएए को पारित हुए दो साल हो गए मगर आज तक नियम नहीं बने। सरकार कोविड का बहाना दे रही है। सदन में जब चर्चा हुई थी हमने कहा था कि किसी पीड़ित को शरण ना देना हमारी संस्कृति नहीं है। धर्म के आधार पर भेदभाव करना हमारे देश की तहजीब नहीं है: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली

  • भीलवाड़ा में हत्या के बाद तनाव

     

    राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर में बीती रात 22 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के मद्देनजर भीलवाड़ा में गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

  • सीएम केजरीवाल की आज गुजरात में रैली

     

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केजरीवाल की रैली को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।

  • आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में तेज हवाएं

     

    आंध्र प्रदेश में चक्रवात असानी का प्रभाव देखा जा रहा है। असानी के कारण काकीनाडा में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।

  • चक्रवात असानी को लेकर अलर्ट

     

    समुद्र तट के साथ लगता रोड काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। हम 2 चेक पोस्ट लगाकर ट्रैफ़िक को इस तरफ जाने से रोक रहे हैं। हम पूरे अलर्ट पर हैं। माइक से भी लोगों को अनुरोध किया है कि बाहर न निकलें, फिशिंग की अनुमति नहीं है: राम कृष्ण, उप निरीक्षक, थिम्मापुरम पुलिस स्टेशन, काकीनाडा