नई दिल्ली, । मोदी कैबिनेट ने बुधवार को गुरुग्राम के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। इससे गुरुग्राम के लोगों को बड़ा फायदा होगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी, HMRTC) की पहल पर अनुमति दी गई है।
होंगे 27 मेट्रो स्टेशन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को बताया कि हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम में साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.50 किमी की दूरी में 27 स्टेशन होंगे।
करीब 5,450 करोड़ रुपये लागत
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि इस मेट्रो परियोजना की कुल लागत करीब 5,450 करोड़ रुपये होगी। पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड होगा और डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर (साइड लाइन) होगा। खास बात है कि हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा करने का प्रस्ताव है।
इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा लागू किया जाएगा। स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद HMRTC को केंद्र और हरियाणा सरकारों के 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के रूप में स्थापित किया जाएगा।