Latest News खेल

Ind vs Eng: भारत को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से भी बाहर हो सकते हैं विराट कोहली


नई दिल्ली,  चोट के कारण पहला वनडे न खेल पाने वाले विराट कोहली को लेकर टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तीसरे टी20 मैच के दौरान विराट चोटिल हो गए थे जिसके बाद खबर आई कि ग्रोइन इंजरी के कारण विराट पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उनसे स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली थी। अब विराट कोहली को लेकर अपडेट ये आ रही है कि उनकी चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई है और हो सकता है कि वह दूसरा वनडे भी न खेल पाएं। बीसीसीआइ में एएनआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की जा रही है जिसमें कहा गया है कि विराट अब तक रिकवर नहीं कर पाएं हैं और हो सकता है कि वह गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा न हों।

  • विराट कोहली की चोट बनीं चिंता
  • पहले वनडे से चोट की वजह से बाहर बैठे
  • इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में हुए थे चोटिल
  • कोहली को ग्रोइंग इंजरी की शिकायत

मैच की बात करें तो पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड की टीम को 110 रनों पर आलआउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 जबकि शिखर धवन 31 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 18वीं बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।