Latest News बंगाल

Bengal: केंद्र से मिलने वाले फंड से हाथ नहीं धोना चाहती बंगाल सरकार


 कोलकाता। बंगाल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए राज्य सरकार केंद्र से मिलने वाले किसी भी फंड को हाथ से जाने नहीं देना चाहती। कई बार प्रक्रिया में त्रुटि होने पर केंद्रीय फंड हाथ से निकल जाता है। आगे इस तरह की गलतियां न हों, इसके लिए राज्य के वित्त विभाग की ओर से सभी सरकारी विभागों के आर्थिक सलाहकारों के साथ आगामी शनिवार को जरुरी बैठक बुलाई गई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आर्थिक सलाहकारों को केंद्रीय फंड प्राप्त करने से जुड़े मानदंडों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में खास तौर पर बताया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्र से फंड हासिल करने के लिए इस सिस्टम का अनुसरण करना बेहद जरूरी होता है। वित्त विभाग के एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि केंद्र से फंड प्राप्त करने के लिए छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना होगा। कोई लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रकल्पों पर आधारित फंड प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को स्टेट नोडल एजेंसी का बैंक खाता खोलने के साथ-साथ कई मोड्यूल को नए सिरे से तैयार करना पड़ रहा है।