Latest News खेल

Tokyo Olympics Day 13: हॉकी में ‘भारतीय शेरों’ ने रचा इतिहास, रेसलिंग में विनेश फोगाट और अंशु मलिक को मिली हार


  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। रेसलिंग में रवि दहिया भारत को आज गोल्ड दिला सकते हैं। वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में पहुंच गए हैं और दोपहर बाद दो बजकर 45 मिनट से उनका मुकाबला शुरू होना है। अगर रवि जीतते हैं तो उन्हें गोल्ड मिलेगा और अगर हारते हैं तो सिल्वर मेडल। वह रूस ओलंपिक समिति के जावुर युगुऐव के खिलाफ मैट पर होंगे। उनके अलावा दीपक पूनिया भी अपने ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगे। महिला वर्ग में विनेश फोगाट को फ्रीस्टाइल 53 किग्रा वर्ग में बेलारूस की वानेसा कालादजिन्सकाया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विनेश के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है। बेलारूस की पहलवान वानेसा अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो विनेश को रेपेचेज में खेलने का मौका मिलेगा। अंशु मलिक भी फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग का अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गई हैं। भारत एथलेटिक्स में भी अपनी चुनौती पेश करेगा।

11: 28 AM:भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक का टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। अंशु को महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग के रेपेचेज राउंड मुकाबले में रूस की पहलवान वैलेरिया कोबलोवा से हार का सामना करना पड़ा। वैलेरिया ने अंशु को 5-1 से पटखनी दी। अंशु के अलावा विनेश फोगाट भी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार चूकी हैं।

10: 01 AM: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। विनेश को बेलारूस की वानेसा कालादजिन्सकाया ने महिला 53 किग्रा वर्ग में 9-3 से मात दी। विनेश के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है। बेलारूस की पहलवान वानेसा अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो विनेश को रेपेचेज में खेलने का मौका मिलेगा।

09:45 AM: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद हॉकी में मेडल जीत लिया है। भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने दो गोल दागे जबकि हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल किया। इस जीत के बाद देश में जश्न का दौर शुरू हो गया है। देश भर में ढोल नगाड़ों के साथ लोग भारतीय टीम की जीत की खुशियां मना रहे हैं। मणिपुर में भी ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद इंफाल के लोगों ने खुशियां मनाईं।