News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना, मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची पुलिस


गुरुग्राम, । दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सतर्कता बरतते हुए होटल को पूरी तरह से खाली करा लिया है। बम निरोधक दस्ते ने बम की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि एंबियंस माल में लीला होटल स्थित है।

होटल को कराया गया खाली

जागरण संवाददाता संजय गुलाटी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आनन-फानन में होटल को खाली करा लिया है। बम की सूचना पर होटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं।

jagran

स्थानीय पुलिस होटल के एक-एक रूम की तलाश कर रही है। इस दौरान होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहता है। इसे लेकर अक्सर खूफिया एजेंसियां पुलिस को इनपुट उपलब्ध कराती रहती हैं।