Latest News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

गूगलपर ४,४०० करोड़का जुर्माना


प्रतिदिन के हिसाबसे देना होगा ९००,०० यूरो का अतिरिक्त जुर्माना

नयी दिल्ली (एजेंसी)।  दिग्गज टेक कंपनी गूगल  पर फ्रांस में 500 मिलियन यूरो (करीब 4,400 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल गूगल को कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते कंपनी पर 500 मिलियन यूरो का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि गूगल को इन दिनों कई देशों में कोर्ट केस का सामना करना पड़ रहा है।  प्राप्त के मुताबिकि फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग नेे  आइफेवेट ओन्ड कंपनी पर गूगल को अस्थायी तौर पर उन आदेशों को ना मानने का दोषी करार दिया है, जिसके तहत फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के इस्तेमाल के लिए गूगल को मुआवजा देना है। मामले में अमेरिकी टेक कंपनी गूगल को दो माह का वक्त दिया गया है।  कंपनी को दो माह के दरम्यान एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और अन्य पब्लिशर्स को उनके न्यूज कंटेंट के इस्तेमाल के लिए किस तरह से मुआवजा देगा। अगर गूगल की तरफ से ऐसा नहीं किया गया, तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 900,000 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।  रिपोर्ट के मुताबिक यह गूगल पर किसी कंप्टीशन अथॉरिटी की तरफ से लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। गूगल के प्रवक्ता ने इस तरह के फैसले को काफी दुखद बताया है। हमने सही इरादे से काम किया है और हम बातचीत के दौर में थे। ऐसे समय में जुर्माना लगाना सही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ फ्रांस के बड़े न्यूज पब्लिशर्स एपीआइजी, एसइपीएम  और एएफपी  ने गूगल  पर बातचीत से मामले का हल ना ढूढऩे का आरोप लगाया है। इसे लेकर न्यूज पब्लिशर्स ने गूगल की आलोचना की है।