11 जिलों में 18 तक भारी बारिश की संभावना
पटना (आससे)। नेपाल के तराई और गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंडक का जलस्तर चौथे दिन भी बढ़ा रहा है। हालांकि वाल्मीकिनगर बराज से पानी का डिस्चार्ज 4.12 लाख घनसेक से कम होकर करीब ढाई लाख घनसेक पर पहुंच गया है। इसी के साथ दूसरी नदियों के जलस्तर में भी थोड़ी वुद्धि हुई है, लेकिन गंडक नदी को छोड़कर सभी नदियां अपनी सीमा में हैं।
उधर मौसम विभाग ने 18 जून तक राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय शामिल है। गंडक का डिस्चार्ज घटने के बाद भी बुधवार का पानी अब जिन क्षेत्रों में पहुंच रहा है वहां पानी तटबंध व छरकियों के अंदर और नदी किनारे के गांवों में प्रवेश कर रहा है। अब तक गोपालगंज सदर प्रखंड के सात, कुचायकोट के एक, मांझा के आठ, बैकुंठपुर के 15 व सिधवलिया के चार गांव सहित कुल 35 गांव बाढ़ से घिर गए हैं।
बगहा शहर में बाढ़ का पानी घुस आने से स्थिति खराब हो गई है। गंडक में पानी बढऩे के कारण केसरिया प्रखंड के मंझौलिया में पुल बह जाने से कई गांवों का संपर्क भंग हो गया है। वहीं बंजरिया में सुंदरपुर-अजगरवा पथ पर पानी आ जाने से यातायात ठप हो गई है। सुगौली थाना परिसर में पानी घुस गया है। चंपारण के साथ ही मिथिलांचल में कमला-बलान में पानी बढऩे के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है।