गोपालगंज। सिधवलिया बाजार में अवस्थित भारत सुगर मिल में गन्ने का पेराई सत्र 2021-2022 का शुभारंभ गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। इस दौरान डोंगे पर बने पूजा बेदी पर आचार्यो द्वारा पूजा करवाकर डोंगे में गन्ना डलवाकर मिल में पेराई स्त्र का शुभारंभ किया गया.मौके पर उपस्थित मिल के महाप्रबंधक शशि केडिया, सारण स्नातक निर्वाचनक्षेत्र के एमएलसी प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना, इथेनॉल कारखाना के महाप्रबंधक अतुल चौधरी, एकाउंटेड दीपक राजगढ़िया वी पी केन आर के सिंह, डॉ कृष्ण बिहारी यादव सहित सैकड़ों लोगों ने मिल के डोंगे में गन्ना डालकर शुभारंभ किया।
मिल के महाप्रबंधक शशि केडिया ने कहा कि पेराई सत्र में 50 लाख कुंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही गन्ना किसानों की सुविधाओं के लिए 45 बाह्य क्रय केंद्र खोला गया है। साथ ही एसएमएस के माध्यम से कैलेंडर के अंतर्गत चालान निर्गत किया जाएगा ताकि किसी किसान भाइयों को चालान के लिए नहीं भटकना पड़े। किसानों की सुविधा के लिए ससमय किसानों के खाते में गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा। वंही चीनी मिल में पेराई स्त्र शुरू होने के साथ ही क्षेत्र के गन्ना किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।