चंदौली

चंदौली।अपनी जिम्मेदारी से शिक्षक कभी नहीं होता सेवानिवृत्त:प्राचार्य


सकलडीहा। समाज और अपनी जिम्मेदारियों से शिक्षक कभी नही होता है सेवानिवृत्ति वो समाज और लोगो की भलाई के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहता है। उक्त बातें बुधवार को सकलडीहा पीजी कालेज में दो वरिष्ठ शिक्षकों डॉ० शिवसहाय सिंह यादव व डॉ० विजय कुमार पांडेय के सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में कालेज के प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार सिंह ने कही। कॉलेज प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक के बताये मार्ग दर्शन का पालन करने का छात्रों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डा० प्रमोद कुमार सिंह प्राचार्य सकलडीहा पीजी कॉलेज ने कहा कि शिक्षक सदैव छात्रहित के साथ समाज का मार्ग दर्शन करता है। बगैर भेदभाव के शिक्षक छात्रों के हित में सही मार्ग दर्शन करता है। वही हिंदी विभागाध्यक्ष डा० दयानिधि सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व सदैव राष्ट्रहित में होता है। कॉलेज में छात्र छात्राओं का भविष्य उन्ही के कंधों पर रहता है। सेवानिवृत्त के बाद भी समाज का मार्ग दर्शन करता है। अंत में कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रोफेसर डा० शिवसहाय सिंह यादव और डा० विजय कुमार पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज प्रशासन ने मालाफूल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा० अभय वर्मा, डा० शमीम राईन, डा० विजेन्द्र सिंह, छात्र मुकेश सिंह यादव, अजय यादव, बृजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, पप्पू पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।