चंदौली

चंदौली।आकाशीय बिजली से दो की मौत, कई झुलसे


चंदौली। मंगलवार की दोपहर आई तेज आंधी पानी से जनपद में जान माल की काफी क्षति हुई। आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गयी। वही कई जानवर भी चपेट में आये। तेज आंधी के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई विशाल पेड़ धराशायी हो गये। मंगलवार को आकाशीय बिजली आफत बनकर टूटी, आंधी और पानी के दौरान जहां जनपद में दो लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं कई जगह पेड़ व टिन सीट के गिरने से सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए। जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासीकला गांव निवासी भरत यादव तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत धरना गांव निवासी विक्रम वनवासी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वही अलीनगर थाना क्षेत्र में सरने गांव में एक गाय भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जनपद में तेज कड़क के साथ हवा के झोंकों की बरसात ने कई जगह लोगों को मुश्किल में डाल दिया । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जसवंत यादव की गाय की मौत हो गयी। घटना लगभग 01रू 30 बजे की है जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सकलडीहा सैदपुर मार्ग पर चहनियां कस्बा के समीप पुराना पेड़ गिरने से घंटों मार्ग जाम रहा। वहीं सकलडीहा थाना क्षेत्र के खड़ेहरा गांव में टिन शेड चलती गाड़ी के ऊपर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सैयदराजा थाना क्षेत्र के चारी गांव में मड़ई गिरने से उसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए। जहां एक पशु के साथ दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। धीना प्रतिनिधि के अनुसार थाना के रैथा गांव में मंगलवार के दिन में तीन बजे तेज गरज के साथ हो रही बरसात में आकाशीय बिजली के चपेट में प्रिया 15 वर्ष, पीयूष 17 वर्ष एव आर एन 3 वर्ष झुलस गए। तीनो का इलाज कमालपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसमे प्रिया की हालत चिंताजनक बनी है। प्रिया व पीयूष सगे भाई बहन है । वही आर एन चचेरा भाई है। सभी अपने घर के बरामदे में बैठे थे।उसी समय तेज गरज के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में तीनों आ गए।