मुगलसराय। नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों का टीकाकरण किया गया। इसमें 73 छात्रों का टीकाकरण हुआ। प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने बताया कि विद्यालय में तीन चरण में टीकाकरण हुआ। जिसमें कुल 556 बच्चों को टीका लगाया गया। वहीं 198 छात्रों ने अन्य बूथों पर भी टीकाकरण कराया है। अभी तक विद्यालय के 15 से 18 वर्ष के कुल 754 बच्चों का टीकाकरण हुआ है। वैक्सीन के शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। कहा कि इस महामारी के दौर में हमें अपने साथ अपनी पीढिय़ों को भी सुरक्षित रखना है। वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है। साथ ही उन्होंने छात्रों व अभिभावकों से कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को कोरोना काल में बचाना कठिन है। ऐसे में जो भी कोरोना से बचाव के उपाय हो उसे अपनाकर सुरक्षित रहने की जरुरत है। वैक्सिन के बाद भी सभी सावधानियां बरतने के बाबत बच्चों व अभिभावकों से अपील किया जा रहा है। इस मौके पर एके सेठ, मनोज सिंह, वीरेंद्र यादव,अतुल श्रीवास्तव, अविनाश, राममूर्ति सिंह, रंजन चटर्जी आदि मौजूद रहे।