चंदौली

चंदौली। शिक्षामित्रों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर सौपा पत्रक


चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजित के नेतृत्व में शिक्षामित्रों के स्थायीकरण की मांग को लेकर भाजपा विधायक श्रीमती साधना सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान प्रांतीय उप संयुक्त मंत्री हेमन्त मौर्य ने कहा कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में प्रदेश के शिक्षामित्रों को सरकार बनने के तीन माह में न्योचित समाधान कराने का वादा किया था लेकिन सरकार का कार्यकाल आखिरी दौर में चल रहा है परन्तु आज तक स्थायी समाधान नही किया जा सका है। जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजित ने कहा कि अपने भविष्य की चिंता को लेकर मानसिक अवसाद तथा आर्थिक तंगी के कारण पिछले चार सालों में प्रदेश के चार हजार से अधिक शिक्षामित्र असामयिक काल के गाल में समा चुके हैं। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो उसके कुछ दिनों बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा 2 अगस्त 2018 को शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया था लेकिन आज तक उस कमेटी में क्या निर्णय लिया गया अभी तक सार्वजनिक नही हो सका है। इस दौरान अजीत तिवारी, जेपी सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय, पारस पाल, संजय मौर्य आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।