चंदौली

 चंदौली।भाजपा सरकार में जनजाति समाज का हो रहा विकास: विशेश्वर


चंदौली। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा की ओर से जनजाति धन्यवाद जनसभा का आयोजन रविवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय जनजाति के राज्य मंत्री विशेश्वर टुडु ने किया साथ ही समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समाज को संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान विश्वेश्वर टुडु ने कहा कि आदिवासियों के बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार कृत संकल्प है। भारत सरकार छह से 12 तक के आदिवासी बच्चों को पढऩे के लिए स्कूल खोलने का काम किया है जिसके चलते बच्चों को शिक्षा मिलेगी और आगे बढ़ेंगे। देश में जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में बागडोर आई तो उन्होंने पीएम आवास घर घर बिजली शौचालय आयुष्मान तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर गांव के गरीब तक पहुंचाने के लिए काम किया घर घर जल हो इसके लिए जलकल योजना लागू की है। ताकि गांव के गरीब आदिवासी बच्चों को स्वच्छ जल पीने के लिए मिल सके जहां भी डबल इंजन की सरकार है वहां विकास तेजी से हो रहा है। लेकिन जहां सरकार नहीं है वहां की सरकारें केंद्र की योजनाओं को लागू करने में पीछे हैं। आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत 2000000 रुपए खर्च किए जाएंगे जिससे आदिवासी गांव में तमाम योजनाएं संचालित होंगी और विकास कार्य किए जाएंगे भाजपा ने जो काम करके दिखाया है वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है देश के प्रधानमंत्री जल्द ही एससी एसटी कमिशन को स्वतंत्र रूप से अलग आयोग गठन करने का मन बनाया है। सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबके प्रयास से देश की सरकार तरक्की कर रही है। देश के प्रधानमंत्री की सोच की देन है। कि अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद और आदिवासी समाज के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस पद पर सुशोभित हुए। राजसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, विधायक कैलाश खरवार, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, डा० शम्भूनाथ गोड़ आदि रहे।