चंदौली

चंदौली। लोक अदालत में निस्तारित कराएं अधिक से अधिक वाद


चंदौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश माननीय श्री विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। इस दौरान 10 जुलाई को आयोजित होने वाले लोक अदालत में अधिक संख्या में वादों के निस्तारण हेतु न्यायिक अफसरों को अपने-अपने न्यायालय में लंबित वादों को चिह्नित कर लोक अदालत में निस्तारित कराने की कार्यवाही अमल में लाएं। साथ ही ई.सर्विसेज व भौतिक रूप से नोटिस प्रेषित कर पक्षकारों को भी इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुलह.समझौता कराने का प्रयास किया जाय। इस दरम्यान एनआई एक्ट के मामले, दाम्पत्य संबंधी मामले, धन वसूली वाद, श्रमिक विवाद व अन्य दीवानी प्रकृति के मामलों का निस्तारण किया जाय। 10 जुलाई के पहले पक्षकारों के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग, टेली.कांफ्रेंसिंग अथवा भौतिक रूप से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बैठक कराकर उनके मध्य समझौता वार्ता कराया जाय। सहमति बनने की दशा में उसे लिखित किया जाय और उस मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयार किया जाय। निर्देश दिया कि पक्षकारों को जारी नोटिस में लोक अदालत की तिथि तथा उसके पूर्व की बैठक अथवा प्री.काउंसलिंग की तिथि का भी जिक्र किया जाय। बीमा कम्पनी, बैंक व वित्तीय संस्थाओं से आग्रह किया वे अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निस्तार हेतु नोडल अधिकार नियुक्त करें तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकर को सूचित करें। यह जानकारी देते हुए प्रभा सचिव श्री विभांशु सुधीर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दआलत से पूर्व व लोक अदालत के दिन कोविउ.19 नियमों व प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।