चंदौली

चंदौली।कोयला चोर, जुआडिय़ों पर हो कार्रवाई


मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं मजदूर मेट डिपो मालिक एवं डिपो गार्ड की एक आम सभा कोलमंडी में हुई जिसमें एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी सम्मिलित हुए एवं चंदासी चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मीटिंग विशेषकर कोयला चोरी एवं जुआ खेलने वालों को लेकर हुई सभा में यह तय किया गया कि कोई भी डिपो होल्डर किसी भी प्रकार का कोयला चोरी का नहीं खरीदेगा और अगर कोई चोरी करते हुए दिन या रात में दिखाई देता है तो उसे तुरंत बैठा लिया जाए एवं तुरंत एसोसिएशन के लोगों को एवं चंदासी चौकी इंचार्ज को तत्काल अवगत कराया जाए। ऐसा करने वाले व्यक्ति को 2500 नगद इनाम दिया जाएगा। एसोसिएशन के लोगों ने स्थानीय चौकी इंचार्ज से चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन लिया और संस्था मजदूरों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। सभा में उपस्थित अध्यक्ष सतीश जिंदल, सचिव मोहित बगडिय़ा, अभिषेक सिंह, अशोक कनोडिया, मुन्ना सिंह, मुनारी एवं मनोज अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, समर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।