चंदौली

चंदौली।कोरोना दवा वितरण में प्रधान दिखाये गंभीरता:डीपीआरओ


चंदौली। सदर ब्लाक सभागार में बुधवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बीडीओ राहुल सागर ने गांवों में विकास कार्यों के साथ ही सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर दवा वितरण आदि पर मंथन किया गया। इस दौरान डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों के साथ ही वर्तमान समय में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दवा वितरण को लेकर प्रधानों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। गांवों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को यदि सर्दी, खांसी, और बुखार का लक्षण दिखने पर तत्काल उन्हें दवा वितरित किया जाए। साथ ही कारोना संक्रमण के रोकथाम के लिए टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। वहीं कोविड.19 प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। उन्होंने 15वां वित्त, राज्यवित्त एवं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पंचायत भवन पर कार्यालय की स्थापना, सामुदायिक शौचालय, स्वच्छता कार्यक्रम, खाद व घूर गड्ढा, व्यक्तिगत शौचालय, पोषण वाटिका आदि कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। बीडीओ राहुल सागर ने कहा कि जिले में दवा वितरण के साथ ही एक जुलाई से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसके अलावा विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा।