चंदौली

चंदौली। होलिका दहन आज, होली की तैयारी में जुटे लोग


चंदौली। होली को लेकर जनपद के विभिन्न बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने कपड़े, राशन व खोवा, पनीर व पटाखों की दुकानों पर खरीददारी करते देखे गये। वही पुलिस प्रशासन भी लगातार थानों पर शांति समिति की बैठक कर होली व शबे बरात को लेकर सक्रिय रही। इस बार जिलेभर में कुल 1523 स्थानों पर होलिका जलायी जाएगी। जिले में सबसे अधिक बबुरी थाना क्षेत्र में 180 स्थानों होलिकाएं जलाई जाएंगी। वहीं मुगलसराय कोवताली क्षेत्र में 171, सदर में 51, सैयदराजा में 79, अलीनगर में 106, सकलडीहा में 138, धानापुर में 81, धीना में 68, बलुआ में 133, कंदवा में 75, चकिया में 150, नौगढ़ में 48, चकरघट्टा में 81, शहाबगंज में 71 व इलिया थाना क्षेत्र में 91 स्थानों होलिका जलेगी। होलिका दहन का समय रात्रि ७ से लेकर १२ बजे के बीच का है। होलिका दहन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी की जा रही है। थानावार समितियों के लोगों से साथ बैठक और रजिस्टर में संवेदनशील स्थानों का विवरण एकत्र किया जा रहा है। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार शनिवार को होली की खरीददारी को लेकर नजर सहित विभिन्न गलियों में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति अत्यधिक बिगाड़ कर रख दिया है। लेकिन बच्चों व परिजनों के खुशी के लिए त्योहार तो मनाना ही है।