चंदौली

चंदौली।संवेदनशील बूथों का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण


सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद होते ही चुनाव को लेकर गांव-गांव में उम्मीदवारों का भाग दौड़ शुरू हो गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सकलडीहा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों को शांति व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील किया। आगामी 26 अप्रैल को तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी हो गया है। इस क्रम में 13 और 15 को नामांकन 16 और 17 को नामांकन पत्रों की जांच और 18 को नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह आंवटित किया जायेगा। 26 को चुनाव और 2 मई को मतगणना होगा। चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर सूची तैयार कर रहे है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दया राम धरहरा, रैपुरा, डेढ़ागांवा, ईटवा, चतुर्भुजपुर, उकनीबीरम राय, विशुनपुर, जमुरना आदि बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके कोतवाल अवनीश राय, अच्छेलाल, राजेश सिंह, चौकी प्रभारी धमेन्द्र कुमार, अमित सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।