पटना

मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कालेज की सिमरन इंटर वाणिज्य मे हुई जिला टापर


      • कंपनी सेकेट्ररी बनना चाहती है
      • प्राचार्य डा॰ कनुप्रिया ने किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर। इंटर वाणिज्य मे जिला टापर का स्थान एमडीडीएम कालेज की सिमरन राज ने पांच सौ मे  462 अंक 92.4% लाकर हासिल कर लिया।उत्साही सिमरन जब कालेज पहुंची तो प्राचार्य डा॰ कनुप्रिया ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर कालेज की ओर से सम्मानित किया और कहा कि सिमरन के पढाई के लिये कालेज हर संभव मदत के लिये हमेशा खङा रहेगा। सिमरन ने कालेज के नाम को उंचा किया है। प्राचार्य के साथ साथ कालेज कर्मचारियो ने भी सिमरन को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

सिमरन शहर के सिकंदरपुर कुंडल की रहने वाली है। इसके पिता संजीव कुमार माइक्रो फाइनेंस मे काम करते और मां रेणू कुमारी गृहणी है। सिमरन को दो बहन और एक भाई है जो पढाई करते है।

सिमरन इसका श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनो को दे रही और कालेज के अतिरिक्त तीन से चार घंटे पढाई करने वाली सिमरन कंपनी सेकेट्ररी बनना चाहती है आगे यह बीकाम की पढाई एमडीडीएम कालेज से ही करना चाहती है। पढाई के अतिरिक्त ये इंडोरगेम और पूजा-पाठ मे विशेष रूची रखती है।