चंदौली

चंदौली।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली पर बरते पूरी सावधानी:डीएम


सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी सर्किल के थानों और क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति और सौहार्द बनाये रखने और होली पर्व पर आपसी मतभेद भुलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किया। वहीं शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्रामीणों के बीच कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति और सौहार्द बनाये रखने में सहयोग करें और रंगों का त्योहार होली पर्व पर पूरी तहर से सावधानी बरतने का काम करें। जिससे आपसी सौहार्द और मजबूत बना रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें और अशांति बरतने वालों पर निगारी रखें। जिससे समय रहते ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जा सके। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार के बच्चों को यह जरूर बताएं बिना किसी के इजाजत के बिना रंग न फेंके। कयोकि पुरानी छोटी-मोटी मनमोटाव भ्रामक झगड़े में तब्दील हो जाती है। होली एक दूसरे की भाईचारा का त्यौहार है। इसे सभी खुशियों के साथ पर्व को मनाए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी रखते हुए जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार सम्पन्न कराने को कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी लुभावना के बेहतर जनप्रतिनिधियों का चयन करें आपके ग्राम का विकास तभी सम्भव होगा। जनपद में अराजकता फैलाने वाले पर कार्रवाई लगातार पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही है। पंचायत चुनाव में किसी के द्वारा डराया, धमकाया एवं अपराध की घिनौनी हरकत की जाती हो तो उसको तत्काल नजदीकी पुलिस व प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। वहीं चेताया कि बगैर अनुमति के कोई आयोजन नहीं होगा। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेट्र प्रेमप्रकाश मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम, सीओ श्रुति गुप्ता, कोतवाल अवनीश राय, धानापुर एसओ अखिलेश मिश्रा, बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार, अतुल प्रजापति, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, सत्यप्रकाश गुप्त, संतोष रस्तोगी, राजेश सेठ, अमित सिंह, विवेक जायसवाल, शैलेन्द्र पांडेय, राजीव दीक्षित सहित अन्य थाना प्रभारी और व्यापारी मौजूद रहे।