सकलडीहा। शासन के निर्देश पर गांवों में बुधवार से परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गांव की नई नई दुल्हन को सगुन किट के साथ प्रिगनेंसी किट मुहैया कराया जायेगा। इसके साथ ही महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया जायेगा। सरकार की इस पहल से जनसंख्या वृद्धि से राहत मिलेगी। भारत की लगातार बढ़ती जन संख्या को लेकर सरकार गंभीर है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत गांव गांव में जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी योजना शुरू किया गया है। इस क्रम में गांव की नई दुल्हन को आशा बहु सगुन किट के तहत कंधी, रूमाल, बिंदी, नेलकटर, शीशा, साबुन के साथ प्रिगनेंशी किट मुहैया करायेगी। इसके साथ ही शादी के बाद पहले बच्चे से दूसरे बच्चे का दो साल का अंतर के बारे में जागरूक करेंगी। जिससे जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य बेहतर बने। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत गांव की नई बहुओं को आशाओं द्वारा सगुन किट वितरण करते हुए जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर डा० कुमार विमल, मेजर डा० उपेन्द्र पाठक, डा० बीके प्रसाद, एचईओ रजनीकांत राय, उपेन्द्र, शाहिद आलम, उमरावती, सीमा, मानकी, सविता, सीता राय, रीता आदि मौजूद रहे।