चंदौली। देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा रविवार को सैयदराजा विधानसभा पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जमुरना में पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव संग सभी पदयात्रियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और यात्रा के उद्देश्यों को सैयदराजा विधानसभा के कोने-कोने तक पहुंचाने में अपना सहयोग व साथ देने का भरोसा दिया। इस दौरान अभिषेक यादव ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले नौ अगस्त से समाजवादी पदयात्रा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रही है। समाजवादी साथी विधानसभा लोगों से मुलाकात कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताने का काम कर रहे हैं। यह सिलसिला अनवरत 64 दिनों से चल रहा है। कहा कि सैयदराजा इस कड़ी की 50वीं विधानसभा है। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों से देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार चाहे तो एक दिन में महंगाई नियंत्रित कर ले। लेकिन गरीब व मध्यम वर्गीय तबका सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। अगले दिन पदयात्रा अपने अगले पड़ाव की ओर अग्रसर होगी। इस अवसर पर अंजनी सिंह, प्रशांत सिंह यादव, राजेश त्यागी, अखिलेश सिंह, सोलू सिंह, मंसूर आलम, महातीम बिन्द, अमित उपाध्याय, रामजनम यादव, नंदकुमार राय, गणेश गुप्ता, रमेश सिंहए छोटू सिंहए बिपिन यादव बिक्कू आदि उपस्थित रहे।