मुगलसराय। मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के नियामताबाद विकास खण्ड जफरपुर गांववासियों के समस्याओं के निराकरण को लेकर चंदौली संासद व केन्द्रीय मंत्री डा० महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने सोमवार की शाम में मण्डल रेल प्रबन्धक सभागार में डीएफसीसी जिले व मण्डल रेल प्रबन्ध के साथ जफरपुर ग्रामीणों के प्रनिनिधि मण्डल की उपस्थिति में देर रात तक मैराथन बैठक का दौर चलता रहा। जहां डीफसीसी की लाइन बिछने की रूप रेखा रखी गयी। ज्ञातव्य हो कि भावनगर से हावड़ा तक मात्र मालगाड$़ी के परिचालन के लिए लाइन बिछाई जा रही है। इस बीच आने वाले गांव में जफरपुर भी शामिल है। जफरपुर की बात की जाय तो उपरोक्त गांव का काफी हिस्सा रामनगर आद्यौगिक क्षेत्र फेस-२ में चला गया। अब डीएफसीसी की लाइन बिछाने से एक तरह से गांव ही समाप्त होने के कगार पर है। ग्रामीण इस समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह से मिले थे। जिसपर उन्होने उपरोक्त समस्या चंदौली सांसद व केेन्द्रिय भारी उद्योग मंत्री डा० महेन्द्रनाथ पाण्डेय के समक्ष रखी। जिसे संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्री कई बार संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर चुके हैं। जिसको लेकर सोमवार को फिर एक बार मण्डल रेल प्रबन्धक सभागार में डीएफसीसी के वरिष्ठ अधिकारी पंकज सक्सेना, मण्डल रेल प्रबन्धक राजेश कुमार पाण्डेय व जिले के संबंधित अधिकारियों संग देर रात तक बैठक करते रहे। जहां ग्राम जफरपुर के राममूरत यादव संिहत अन्य ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह विधायक आदि शामिल रहे।