मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा सोमवार को डीडीयू जंक्शन पर बन रहे नए आरआरआई सिस्टम की स्थापना संबंधी कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन के डाउन यार्ड में तथा स्टेशन के ठीक पास स्थित नए आरआरआई भवनों पर जाकर वहां सिग्नल एवं टेली कम्युनिकेशन संबंधी किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया इसके अलावा महाप्रबंधक ने पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का गहन मुआयना भी किया। महाप्रबंधक के आगमन को लेकर उनके गुजरने वाले रुट व डीआरएम आफिस के आस-पास विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया था। जिसमें किसी तरह की खामी उत्पन्न न हो उनके जाने तक नजर रखा जा रहा था। विदित हो कि पुराने आरआरआई बिल्डिंग को डीएफसीसी परियोजना को लेकर अन्य स्थान पर स्थापित किये जाने की योजना है। जिसके तहत नये आरआरआई भवनों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे समय रहते हुए परिचालन को सुचारु रखा जा सके। जिसकी समय-समय पर मानीटरिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को महा प्रबंधक का आगमन हुआ और उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्य के गति व गुणवत्ता का जांच किया।
Related Articles
चंदौली। जीटी रोड के सहारे चल रहे लान व रेस्त्रां
Post Views: 723 मुगलसराय। नगर में जीटी रोड लगायत कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छोटे बड़े वैवाहिक लान खुले हैं। जिसके अन्दर सुविधा देने के नाम पर लाखों रूपये किराया लिया जाता है। परन्तु शादी में आने वाले बराती व घरातियों के वाहनों को खड़े करने के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया […]
चंदौली।स्वच्छ समाज से होती है स्वस्थ समाज की स्थापना:अजय जांगड़े
Post Views: 482 अलीनगर। सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम परिसर कार्यालय से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें मुख्य आयोजक व संस्थापन प्रबंधक अजय जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान लोगों ने सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम से लेकर सकलडीहा चौराहा तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक […]
चंदौली।डीएम ने की सरकार के प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा
Post Views: 321 चंदौली। देर शाम जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय तिमाही डीसीसी, डीएलआरसी, डीएलआईसी व डीएमसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार चंदौली में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सरकार प्रायोजित योजनाओं, वित्तीय समावेशन योजनाओं की समीक्षा की सभी बैंकों एवम् संबंधित विभागों को सभी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त […]