चंदौली। क्षेत्र के ककरैत ग्राम निवासी किसान परिवार की होनहार बीटिया ज्योति राय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा 2019 परीक्षा हाऊसिंग एंड अर्बन विभाग में चयन होने पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। परिवार मे ज्योति के बड़े भाई रामेन्द्र राय आईईएस हैं जो मुंबई सेन्ट्रल रेलवे मे पोस्टेड हैं। परिजनों का कहना है कि ज्योति बचपन से ही पढ़ाई में तल्लीन रहती थी। फलस्वरुप उसके इसी लगन ने ईश्वर की कृपा से सफलता हासिल हुई और परिजनों गुरुजनों व जनपद वासियों का मान बढ़ाया।