चंदौली। रविवार को जिला अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पालीटेक्निक चंदौली सहित अन्य मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना केंद्र पर शांति पूर्वक, निष्पक्ष, सुचारू रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया। वही बाहर जमा होने वाले एजेंट को निर्देश देते हुए कहा कि अपने राउंड का इंतजार करें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, अनावश्यक रूप से मतगणना स्थल के आसपास भीड़ कत्तई जमा न होने दे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किये जाने के सख्त चेतावनी दी। कहा कि सभी एजेंट व आसपास के लोगों की वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी लगातार किया जा रहा है। यदि किसी के द्वारा आचार संहिता का उलंघन किया गया तो पुलिस विभाग सख्ती से पेश आयेगा। इस दौरान प्रेक्षक अरुण प्रकाशए मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण सहित थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ तैनात रहे। मतगणना में बीडीसी, प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों को ग्राम सभा इसहुल से प्रधान पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश 470 मत प्राप्त कर 2 वोटों से जीत दर्ज कर ली है वही निकटतम प्रत्याशी चंदन को 468 मत प्राप्त हुआ। बरहनी ब्लाक के लोकमनपुर ग्राम प्रधान चुनाव में रामसागर सिंह उर्फ बच्चा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद सिंह को 54 वोट से हराया। रामसागर को मिले 227 वोट वही अरविंद सिंह 173 वोट मिले। इसी तरह ग्रामा सभा रेवसां से मनोहर राम ने अपने प्रतिद्वंदी सियाराम को ३०१ मत से हराया। चकिया ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान इसहुल से ओमप्रकाश सिंह पटेल, पिपरियां से रेखा देवी, इंद्रपुरवां से लक्ष्मन, अमरा उत्तरी से राजेश विंद, डहिया से राजेश गुप्ता, दाउदपुर से अरुन, कुदरा से ममता दिरेहू से ताजे अहमद, गरला से जितेंद्र रायए उतरौत से कंचन देवी, गढ़वा उत्तरी से प्रदीप, चित्तौड़ से अशोक यादव, बरौली से अजय पटेल, अमरा दक्षिणी से विमलेश यादव, खरीद से सतेंद्र राम कुर्थिया से राजेश पटेल, गढ़वा दक्षिणी से आशुतोष, गनेशपुर से मंगला प्रसाद, कुंआ से शिवानंद पाण्डेय चुनाव जीते। चंदौली ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान सुल्तानपुर से अजीत मिश्रा, बरठा से निरंजन मौर्य, पखनपुरा से निशा सिंह, औरैया से उषा देवी, परनपुरकलां से निशा देवी, भगवानपुर से धर्मेंद्र कुमार, हड़ीरिका से सतीश कुमार, मुस्तफापुर से मनोज कुमार, फुटिया से वीरेंद्र यादव, चक से मदन मोहन, एकौनी से आकाश, नियामताबाद ब्लाक से सावित्री पटेल फत्तेपुर, गुलाब सरायछोटू, चुन्नू खान नाथूपुर से संजय यादव चन्दरखा, राजेश राव हिनौली से गीता पुष्कर खजुरगाव से विजयी हुई। चहनियां ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान मझीलेपुर से नरेंद्र कुमार, इटवा से सिद्धार्थ कुमार, बरईपुर से राधा देवी, सैफपुर से प्रतिमा देवी, रइया से सुरेश सोनकर, निर्वाचित हुए। सकलडीहा ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान जीवनपुर से बिंदू देवी, चंदौलीखुर्द से उषा देवी, बथावर से अंजूलिका मौर्य, पौरा से भाई राम, डेढग़ांवा से रेखा देवी, गंजख्वाजा से पवन कुमार, दरियापुर से संजय, ताजपुर से सतीशचंद्र, बहरवानी से जयप्रकाश, धानापुर ब्लाक के विकास खण्ड ग्राम सभा रैथा में मुहम्मद इजहार कुल 418मत पाये दूसरे नंबर पर जय प्रकाश कुशवाहा 213मत पाये मुहम्मद इजहार 205 मत से विजयी घोषित हुए। नौगढ ब्लॉक के निर्वाचित प्रधान अमृतपुर से शेखर यादव,चिकनी से संतलाल यादव, गढवां से बच्चालाल यादव, चमेरबांध से अनिरुद्ध यादव निर्वाचित हुए शहाबगंज विकास खंड के नव निर्वाचित प्रधान पद खखडा . रविन्द्र नारायण सिंह, बरियारपुर रामा यादव, ,केरायगांव पूनम यादव, राममाड़ो पवन सिंह भट्रौल सुरेन्द्र चौहानतियरा लाल ब्रत, ढुन्नू राजेश कुमार, मंगरौर . ओमप्रकाश, बनभिषमपुर नारायण खरौझा राजन कुमार, बड़ौडा . प्रामिल सिंह, मालदह भागवत, मसोइ . विन्दु देवी, अमांव यदुनाथ चौहान, अतायस्तगंज लक्ष्मी यादव, रसिया तालिब, छित्तमपुर अनिता, शारिंगपुर अजय चौबे विजयी हुए।
Related Articles
चंदौली।डीडीयू मंडल द्वारा अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Post Views: 349 मुगलसराय। डीडीयू मंडल द्वारा पूर्व मध्य रेल अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा गुरुवार को प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ यूरोपियन कॉलोनी स्थित मंडलीय रेलवे क्रीड़ा संकुल बाकले ग्राउंड पर किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उद्घाटन मैच की टीमों […]
चंदौली। मॉकड्रिल कर जांचा सुरक्षा व्यवस्था
Post Views: 470 मुगलसराय। स्थानीय रेलवे डीडीयू जंक्शन पर आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर प्रभारी संजीव कुमार रेलवे सुरक्षा बल/डीडीयू एवं जीआरपी डीडीयू के निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्टेशन का संघन जांच अभियान चलाते हुए संदिग्धों की तलाश की गयी। लेकिन किसी के न मिलने पर द्वय सुरक्षा बल के जवानों […]
चंदौली।बसपा सर्व समाज को देती है सम्मान
Post Views: 583 चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अब जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। बसपा के साथ ही भाजपा व सपा द्वारा भी धीरे-धीरे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शुरू कर दी गयी है। अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव में सफल बनाने के लिए पार्टी के दिग्गज […]